कानपुर में चिकित्सा शिविर रविवार को, गठिया सहित दर्जनों बीमारियों की होगी निःशुल्क जांच
सत्य हॉस्पिटल एवं आशा फाउंडेशन की ओर से रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन हो रहा है। इसमें विशेषज्ञ डाक्टर शिविर में आये लोगों की गठिया सहित दर्जनों बीमारियों की उच्च तकनीक युक्त मशीनों के जरिये जांच करेंगे और परामर्श देंगे। यह सब नि:शुल्क रहेगा, लेकिन आपरेशन की स्थिति में सिर्फ दवाओं का शुल्क लिया जाएगा।
सत्य हॉस्पिटल एवं आशा फाउंडेशन के तत्वावधान में 03 सितंबर (रविवार) को एक विशाल गठिया व लिगमेंट इंजरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बर्रा-6 स्थित्त सत्य हॉस्पिटल में सुबह आठ बजे से प्रारम्भ होगा, जिसका शुभारंभ पुलिस आयुक्त डॉ आरके स्वर्णकार और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन करेंगे। इसमें वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. एके अग्रवाल, डॉ. एके बथेजा व उनकी टीम के लगभग 20 डाक्टर्स पंजीकृत हुए रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण करेंगे।
डॉ. अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि बढ़ती हुई ऑस्टियोपोरोसिस से बुजुर्गों में साधारण फिसल जाने से कूल्हे, कमर, कलाई में फ्रैक्चर हो जाते हैं। इसकी रिस्क को पहले पहचानने व रोक लगाने की बीएमडी जांच महाशिविर में नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए दिल्ली से छह कम्प्यूटराइज्ड बीएमडी मशीनें आ रही हैं।
मधुमेह या डायबिटीज एक आम बात हो गयी है जिससे न्यूरोपैथिक डिसॉर्डर होकर पैर के घाव लाइलाज हो जाते हैं व पैर काटने तक की नौबत आ जाती है। इसके लिए एनडीटी न्यूरोपैथी डिटेक्शन टेस्ट की दो मशीनें मुंबई से आ रही हैं। यही नहीं गठिया आधुनिक जीवन शैली में आम बात हो गयी है। इसके लिए यूरिक ऐसिड की फ्री जांच होगी। थायराइड के रोगी भी बढ़ रहे हैं, इसके लिए भी निःशुल्क जांच होगी।
उन्होंने बताया कि देश में एनीमिया (रक्ताल्पता) के मरीज भी ज्यादा हैं, खासकर महिलाएं इस देश में 50 प्रतिशत से अधिक रक्त की कमी से प्रसव में दिक्कत पाती हैं। इसके डिटेक्शन के लिए नि:शुल्क एचबी कैम्प है। वहीं बढ़ते हुए वायरल फीवर, फ्लू आदि के लिए सीबीसी की जांच भी नि:शुल्क होगी। इस दौरान डॉ. एके अग्रवाल द्वारा गठिया से बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही गठिया से रोकथाम व उपाय के संबंध में डॉ.अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इस मेगा कैम्प में शामिल होने के लिए 9838968996, 9838951052, 9161020901, 8572949864 के जरिए पंजीकरण किया जा सकता है।



