महादेव के मणि शृंगार दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, साल में एक बार होता है यह शृंगार

त्रिपोलिया महादेव मंदिर में सोमवार को त्रिपोलिया महादेव जी की मणि दर्शन शृंगार किया गया। मंदिर को आकर्षक लाइट ऑफ फूल मालाओं से सजाया गया। भोले बाबा के मणि दर्शन शृंगार को देखने के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
सोमवार को भगवान शंकर का विशेष मणि दर्शन शृंगार किया गया जो कि पूरे वर्ष में एक बार ही होता है। ये शृंगार सातवें सोमवार को नाग पंचमी के उपलक्ष्य में किया गया। यह विशेष दुर्लभ सहयोग सौभाग्य का प्रतीक है कि इस वर्ष सोमवार को नाग पंचमी व मणि दर्शन कराए गए। मंदिर महंत जितेंद्र खेड़ापति ने बताया कि प्रथम आरती प्रातः चार बजे हुई। द्वितीय आरती, विष्णु पूजा की गई। इसके बाद सुबह 6 बजे से भक्तों द्वारा त्रिपोलेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक कर पूजन किया गया जो निरंतर दोपहर 3 बजे तक चलता रहा। भोले बाबा के भक्त लाइन में लगकर अभिषेक करते रहे। दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक साफ-सफाई कर बाबा की झांकी सजाई गई। शाम 7 बजे बैंड वादन के साथ माह आरती हुई। भक्तों द्वारा रात्रि को झांकी के दर्शन तथा दूध अभिषेक का कार्यक्रम कर रात्रि आरती की गई।
