अखिलेश जी का विजयी बनाई…चलो रे सबलोग वोट देवे चलिए…

घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। कोई बीजेपी को सपोर्ट कर रहा है तो कोई सपा को। ऐसे में एक महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वह गांव लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रही है। पर महिला उसमे सिर्फ एक ही पार्टी का समर्थक करती नज़र आ रही है। वह कहती है कि ”विजयी बनाई भईया…. विजयी बनाई…अखिलेश जी का विजयी बनाई…..चलो रे सबलोग वोट देवे चलिए…..”
