• October 16, 2025

Lucknow : यूपी में महंगा हुआ रोडवेज बस का सफ़र , जानें कितना बढ़ा किराया ?

 Lucknow : यूपी में महंगा हुआ रोडवेज बस का सफ़र , जानें कितना बढ़ा किराया ?

लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने सरकारी बसों के किराए की दरों को बढ़ाने का फैसला लिया हैं. बीती रात से इन दरों को लागू कर दिया गया है. रोडवेज ने बस के किराए में प्रति किलोमीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की है. बसों के किराए में यह बढोतरी तीन सालों बाद की गयी है. अभी तक किराए की दर 1.05 रुपये प्रति किलोमीटर थी, लेकिन अब ये दर बढ़कर 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है. किराए की बढ़ी दरें लोकल और अंतर्राज्यीय दोनों ही रूट्स पर लागू की गई हैं. लेकिन ये दरें उन्हीं रूट्स पर लागू होंगी, जहां अभी टोलटैक्स देना पड़ता है.

जानिए क्या होंगी नई दरें

रोडवेज बसों के किराए की दरों में बीती रात से बढ़त हुई हैं. अचानक से किराए की दरों को बढ़ाए जाने का कारण रोडवेज ने टैक्स के दामों के साथ ही डीजल के बढ़े दामों की बढ़त को बताया है. अब तक दिल्ली आने के लिए साधारण तौर पर 515 रुपये किराया लगता था. लेकिन अब ये रेट 535 रुपये प्रति यात्री हो गया है. कानपुर से लखनऊ, आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़े :- Turkey Earthquake : तुर्की में चौथी बार महसूस किये गए भूकंप के झटके, 43 हजार के पार पहुंची मरने वालों की संख्या

 

टोलटैक्स में भी होगी बढ़ोतरी?

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सेवा प्रबंधक तुलाराम ने मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ”सभी कंडक्टर्स को बढ़े हुए किराए की लिस्ट दे दी गई है. चूंकि टोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा डीजल के दाम भी पहले की तुलना में बढ़ चुके हैं. लेकिन अभी यूपी रोडवेज की कोशिश है कि टोल की कीमतों की थोड़ी भरपाई किराए में बढ़ोतरी करके की जाए. यही वजह है कि स्थानीय स्तर पर चलने वाली बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है. हालांकि उन्होंने ये भी नहीं बताया कि स्थानीय बसों का किराया कब तक स्थिर रहेगा.”

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *