निर्माणाधीन सड़क पर चलाया गया रोड रोलर

सड़क निर्माण कार्य में अनियमित बढ़ती जा रही थी जिसको लेकर स्थानीय एक युवक मो नायाब अनवर द्वारा मामले का उजागर किया गया। मीडिया कर्मियों द्वारा जब संबंधित इंजीनियर से बात की तो उन्होंने कहा कि रोड रोलर चलवाया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि जब मामले का उजागर हो गया तब रोड रोलर चलाया जाएगा नहीं तो फिर चुपचाप काम करा दिया जाता। इस तरह के अनियमितता बरतते हुए सड़कों का निर्माण कराया जाना कहां तक उचित है और अगर मामला प्रकाश में नहीं आता तो लीपा पोती कर सड़क निर्माण करा दिया जाता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महज 2 इंच बेडमिसाइल डालकर उक्त स्थल पर ढलाई का कार्य किया जा रहा और बेडमिसाइल पर रोड रोलर भी नहीं चलाया जा रहा जिसके कारण सड़क निर्माण के कुछ ही महीना में सड़क धंसने लगेगी और सड़क में गड्ढे होने लगेंगे। स्थानीय युवक द्वारा जब मामले को प्रकाश में लाया गया तब कार्य रोक कर रोड रोलर मंगवाने की बात कही जा रही है।
संबंध में रविवार को जब संबंधित जेई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रोड रोलर चलाया जा रहा है। साथ ही एस्टीमेट बोर्ड भी लगाया गया।
