प्रो. प्रदीप कुमार बने आईईएस के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार को इंडियन इकोलॉजिकल सोसायटी (आईईएस) की ओर से हिमाचल प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। यह पद उन्हें पारिस्थितिकी के क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण-स्थिरता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए दिया गया है।
उधर आईईएस एचपी चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. वाई.एस. परमार विश्वविद्यालय बागवानी एवं वानिकी, सोलन के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल, केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी. बंसल और आईईएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. ए. के. धवन ने प्रो. प्रदीप कुमार को उनके नामांकन पर बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रो. प्रदीप के मार्गदर्शन में भारतीय पारिस्थितिक सोसायटी को निरंतर वृद्धि और सफलता मिलेगी।
इंडियन इकोलॉजिकल सोसायटी की स्थापना 1974 में पंजाब कृषि महाविद्यालय में प्रो. ए.एस. अटवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में हुई थी। पारिस्थितिक विज्ञान को आगे बढ़ाने और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने में यह अग्रणी संगठन रहा है। एक प्रख्यात पारिस्थितिकी विज्ञानी, शिक्षाविद् और प्रशासक रहे प्रो. अटवाल ने संस्थापक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्होंने परिवर्तनकारी युग में कृषि उत्पादन बढ़ाने पर किसानों का ध्यान केंद्रित किया, जिससे ‘हरित क्रांति’ हुई। भारत में पारिस्थितिकी के उद्देश्य को आगे बढ़ाना, पूरे देश में पारिस्थितिक अध्ययन को प्रोत्साहित करना, बढ़ावा देना तथा अनुसंधान को एकीकृत करना और संबंधित उद्देश्यों और हितों वाले संगठनों के साथ सहयोग करना और अवसर प्रदान करने को लेकर इस संगठन की स्थापना हुई थी। जो अभी भी सुचारू रूप से चल रहे हैं।




