कोटला में भारी बारिश से पहाड़ी दरकने से मलबा लोगों के घरों में घुसा, खाली करवाए कई मकान
कांगड़ा जिला में हो रही भारी बरसात के बीच ज्वाली उपमंडल के कोटला में पहाड़ी दरकने से भारी मलबा लोगों के घरों में घुस गया। इस घटना में हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नही है लेकिन इससे कई घरों में मलबा घुसने से लोगों को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक करीब 30 घर इसकी चपेट में आए बताए जा रहे है। लोगों को सामुदायिक भवन कोटला तथा विद्युत कार्यालय के भवन में शिफ्ट किया गया है। नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग व स्थानीय युवा राहत कार्य में लगे हुए हैं।
इसी तरह कोटला बाजार में सुबह तेज बारिश होने से हनुमान मंदिर के उपर से भारी मलबा कोटला बाजार सहित साथ लगते घरों में आ गया है। मलबा गिरने से काफी देर तक सड़क मार्ग भी बंद रहा जिससे काफी लंबा जाम लग गया। बाद में लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी से मलबे को साफ का सड़क को खोला। वहीं इसके अलावा भी जिला के कई हिस्सो में भारी बारिश से जहां निजी व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान हुआ है वहीं कई संर्पक सड़क मार्ग भी बंद हुए हैं जिन्हें खोलने का काम चल रहा है।
उधर सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते जिला में नदी, नाले व खड्डे उफान पर हैं। जिला मुख्यालय धर्मशाला सहित साथ लगते क्षेत्रों में सुबह से ही भारी बारिश रूक रूक कर हो रही है जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिला के कई उपमंडलों धर्मशाला, कांगड़ा, बैजनाथ सहित अन्य उपमंडलों में स्कूल व सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश कर दिया गया है।
उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला में भारी बारिश से कई जगह नुकसान की खबरें हैं। जिला में प्रशासन पूरी तरह सर्तक है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की आपात स्थिति की सूचना प्रशासन को देने का आग्रह किया है ताकि समय रहते उन तक मदद पंहुच सके।
