कमलनाथ ने मप्र सरकार के आम बजट को बताया विश्वासघात वाला, कहा- सारे वादे भाषण से गायब कर दिए
भोपाल, 3 जुलाई । मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को उप मुख्यमंत्री (वित्त) जगदीश देवड़ा ने 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। बजट को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने प्रदेश सरकार के बजट को विश्वासघात करने वाला बजट बताया है।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा मध्य प्रदेश सरकार का आज का बजट जनता से विश्वासघात वाला बजट है। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता और मतदाताओं से जो प्रमुख वादे किए थे, वह सारे वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से ग़ायब दिखाई दिए। प्रदेश के किसानों, नारी शक्ति, नौजवानों और सभी वर्गों से किए गए चुनावी वादों को बजट में कोई स्थान नहीं दिया गया।
कमलनाथ ने आगे कहा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता से जो चार प्रमुख वादे किए थे, वह इस प्रकार हैं:
किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपया प्रति क्विंटल
किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपया प्रति क्विंटल
लाड़ली बहन योजना में महिलाओं को प्रति महीने 3 हज़ार रुपया
घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में।
पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी इन चारों घोषणाओं को बजट में कोई स्थान नहीं दिया और स्पष्ट कर दिया है कि यह सरकार जनविरोधी है, जनता से विश्वासघात करने वाली है और वादा-खिलाफी इसका स्वभाव है। इस बजट से मध्य प्रदेश की जनता को भारी निराशा हुई है।