जितना लूट कांड के दो अपराधी गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,19 जून। जिले के जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी में हुए 1 लाख 77 हजार के लूटकांड का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है।इस मामले में चिरैया का लड्डू यादव व लवकेश कुमार गिरफ्तार किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है।
लवकेश के विरुद्ध चिरैया थाने में इसी वर्ष मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। दोनो के पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक,1 पिस्टल और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। हालांकि लूट की कोई राशि मिलने की पुष्टि नही की गई है। अन्य अपराधी व लूट की राशि को लेकर छापेमारी जारी है।