भारी बारिश व भूस्खलन के चलते जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद
जम्मू कश्मीर के अंदर भारी वर्षा तथा भूस्खलन के चलते हुए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग गाडियों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं टनल-3 और टनल-5 से पहले सड़क पूरी तरह पानी में बह गई है जिससे दोनों ओर का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है।
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजमार्ग को खोलने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है लेकिन बारिश व पहाड़ों से पत्थरों के लगातार आने से कार्य में रूकावट आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि मौसम साफ होते ही राजमार्ग को ठीक कर लिया जाएगा।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से गाडियों को विभिन्न स्थानों पर रोक दिया गया है जबकि डोडा, किश्तवाड़, चिनैनी, लाटी आदि क्षेत्रों को जाने वाली गाडियों को ही आगे बढ़ने की इजाजत दी जा रही है।
