• October 15, 2025

जनता के टैक्स से आ रहा वेतन, जानमाल की रक्षा करना कर्तव्य : दीपक सहारण

 जनता के टैक्स से आ रहा वेतन, जानमाल की रक्षा करना कर्तव्य : दीपक सहारण

हिसार, 29 जून। जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा है कि पुलिस द्वारा संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की जाएगी। संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई की जाएगी तथा उनके सहयोगियों व गिरोह सहित पूरे आपराधिक तंत्र को पूर्णतया ध्वस्त किया जाएगा। यही नहीं, अपराधियों को सूचना व पनाह देने वालों के खिलाफ भी उदाहरणात्मतक कार्रवाई की जाएगी।

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण शुक्रवार देर सायं कार्यभार संभालने उपरांत अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक देर रात तक चली। उन्होंने कहा कि संगठित अपराध के साथ जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा हिसार में सुगम यातायात बनाने के लिये भरकस प्रयास किए जाएंगे।

 

इसे भी पढ़े :-तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और पहलगाम से श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए रवाना

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक मेस में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों की बैठक ली। उन्होेंने बैठक में कहा कि हिसार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स से हमारी तनख्वाह आती है। हमारी जिम्मेवारी है कि उनके जानमाल की रक्षा करें।

कानून के दायरे में रहते हुए बदमाशों का खात्मा करें और गलत काम करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाए। थाना या चौकी में आने वाले किसी भी आगंतुक से सभ्य तरीके से पेश आएं, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन में पुलिस उपस्थिति बढ़ाएं। सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की की रोकथाम सुनिश्चित करें।

इससे पहले जिला करनाल से स्थानांतरित होकर आए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण का पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक मेस पहुचने पर पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन ने गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। इस से पहले वे जिला फतेहाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ (नारनौल) में पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त मानेसर के पद पर रहे हैं। अब वे करनाल से स्थानांतरित होकर हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *