इंडोर स्टेडियम का निर्माण अगस्त माह तक करे पूरा:डीएम
पूर्वी चंपारण,10जुलाई। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने बुधवार को मोतिहारी जिला स्कूल के प्रांगण में निर्माणाधीन मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने भवन निर्माण के अधिकारियो स्टेडियम का निर्माण अगस्त माह के अंत तक पूरी करने का निर्देश दिया।
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के द्वारा स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान मौके पर भवन निर्माण निगम के उप महाप्रबंधक आशुतोष भी उपस्थित थे। जिन्होंने बताया कि 2.03 करोड़ की लागत से बनने वाले इस इंडोर स्टेडियम में तीन बैडमिंटन कोर्ट एवं एक कबड्डी कोर्ट के साथ महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम तथा शौचालय का प्रावधान किया गया है।
निर्माण एजेंसी के द्वारा बताया गया कि बिजली उपकरण सहित शीघ्र ही स्टेडियम को पूर्ण रूप से तैयार कर लिया जाएगा। मौके पर पर जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व अभियंतागण उपस्थित थे।