धौलपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
जिले में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित आरएसी परेड ग्राउण्ड पर किया गया। जहां समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजकुमार कस्वां ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेश के नाम संदेश पढ़कर सुनाया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि यह अवसर बड़े ही हर्ष और गौरव की अनुभूति करा रहा है कि हम भारत की आज़ादी की 77 वीं सालगिरह का समारोह मना रहे हैं। हमारी आज़ादी अब पूरे 76 वर्ष की हो गई है और ये 77 वाँ जश्न उन वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है, जो हमारी स्वतंत्रता के वास्तुकार थे। उन वीरों के सपनों को साकार करते हुए भारत विकास के एक नये युग में प्रवेश कर रहा है और हमारा जिला धौलपुर भी विकास की प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों, छात्रा छात्राओं, भामाशाहों व स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान विधायक धौलपुर शोभारानी कुशवाह, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, आरएसी कमांडेंट पुष्पेन्द्र सोलंकी, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, धौलपुर उपखण्ड अधिकारी मनीष जाटव तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।