नगर पंचायत कुरुद में पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

 नगर पंचायत कुरुद में पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

धमतरी, 10 जुलाई । 32 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत कुरुद में पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। पटवारियों ने बताया कि प्रदेशभर के पटवारी बीते सालों से अनेकों बार संचालक भू अभिलेख , राजस्व सचिव व राजस्व मंत्री से मिलने के बाद भी भुइयां की गंभीर समस्या का कोई सरलीकरण नहीं हो पाया है। दिनों-दिन जटिलता बढ़ रही है। इसके कारण जनता दर दर भटक रही है और बदनाम पटवारियों को होना पड़ता है। भुइयां में सभी तरह की पाबंदी लगा दी गई है। पटवारियों का सारा अधिकार खत्म कर दिया गया है, लेकिन जनता की अपेक्षा आज भी पटवारी के प्रति बनी हुई है। भुइयां का पूरा संचालन आयुक्त कार्यालय रायपुर में बैठे प्रोग्रामर लोग कर रहे हैं। जिम्मेदार पटवारी को माना जाता है। इन्हीं दिक्कतों के साथ साथ पूर्व वर्षों की मांगों-समस्याओं को दरकिनार कर दिए जाने के विरोध में राजस्व पटवारी संघ प्रदर्शन कर रहा है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं इसी का पालन करते हुए धमतरी जिला कुरूद तहसील के भी पटवारी हड़ताल पर रहे। सभी काम आनलाइन होने के बाद भी बिना कंप्यूटर, लैपटाप, नेट भत्ता दिए काम लेने, तहसील के भुइयां कक्ष में एक भी कंप्यूटर और नेट नहीं होने साथ ही हर आनलाइन से जुड़े काम को तत्काल पूरा किए जाने का निरंतर दबाव उच्चस्थ अधिकारियों द्वारा बनाया जाता है,जो कि उचित नहीं है। निलंबन जैसी बड़ी कार्यवाही किए जाने के विरोध में हड़ताल हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जीवराखन कश्यप , वीरेंद्र बैस , लक्ष्मण नरेटी ,लीलेश सोम, अंजली मत्स्यपाल , शशि साहू ,मनीषा नागरे ,रेवती साहू , पाल सिंह ध्रुव, लालजी ध्रुव, संजय चंद्राकर, खोवाराम साहू, लोकेश निर्मलकर , धनजय सिंग, राजेश चंद्राकर , रामरतन ध्रुव ,दशरथ बंजारे सहित अन्य शामिल रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *