IND VS WI: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच चौथी टी20 सीरीज, किसकी होगी जीत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ से कम नहीं है, क्योंकि अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पांच मैचों की सीरीज गंवा देगी। ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर लाना चाहती है। वहीं वेस्टइंडीज की नजरें आज ही सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में है। आपको बता दे कि वेस्टइंडीज की टीम पिछले सात साल से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है वहीं कैरेबियाई टीम ने 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत हासिल किया है। वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 9 मैचों में जीत नसीब हुई है । हालांकि, एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला था। आपको बता दें की भारत की युवा टीम के सामने वेस्टइंडीज की टीम काफी मजबूत दिख रही है अभी तक मैच वेस्टइंडीज की स्लो पिच पर खेले जा रहे थे, लेकिन अब मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में है। यहां की पिच रन बनाने के लिए जानी जाती है। ऐसे में आज हमें हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
