IND VS AUS : ‘रविन्द्र जडेजा को भारत का उपकप्तान बनाओ’ – हरभजन
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए फिलहाल कोई उपकप्तान नहीं है। इसके पहले के मैच में केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन उनको हटाए जाने के बाद किसी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है। हालांकि इस पद को लेकर कप्तान रोहित शर्मा विचारविमर्श कर रहे है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इस पर अपनी राय देते हुए एक ऑल राउंडर को यह जिम्मा देने की सलाह दी है।
इंटरव्यू के दौरान हरभजन ने दी ये सलाह
एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान हरभजन ने सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि, ”मेरा मानना है कि इस पद पर कोई ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जो नियमित रूप से टीम में शामिल हो। वह विदेश में खेल रहा हो या भारत में खेलता हो। जिस तरह के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा हैं, अगला उपकप्तान उनको होना चाहिए क्योंकि इससे उनके पास ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। वह काफी अच्छा खेल रहे हैं। एक सीनियर खिलाड़ी के नाते वह लम्बे समय से खेल रहे हैं। वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के क्षेत्र में अपने चरम पर हैं।”
बीते दो मैचों में किया बेहतर प्रदर्शन
गौरतलब है कि, बीते दो मैचों में रविन्द्र जडेजा ने पांच से छह माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। जिसके बाद उन्होंने दो मैचों में प्लेयर ऑफ़ डी मैच रहे है। वह दिल्ली टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करने में सफल रहे और वहां भी प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। टीम इंडिया दो टेस्ट जीतकर पहले ही सीरीज रिटेन कर चुकी है। अब अगले मैच के ऊपर निगाहें रहेंगी। इसे जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।