• February 7, 2025

वृद्ध की डंडे से पिटाई करने वाली महिला गिरफ्तार

 वृद्ध की डंडे से पिटाई करने वाली महिला गिरफ्तार

क्रॉसिंग रिपब्लिक में हाई प्रोफाइल सोसाइटी के पंचशील टाॅवर में कुत्ते को खाना खिलाने के विवाद के बाद 79 वर्षीय वृद्ध की डंडे से पिटाई करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वृद्ध की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर संज्ञान लिए जाने के क्रम में की है।

एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक महिला वृद्ध को डंडे से पीटते हुए दिख दे रही है। इस वीडियो में कुछ लोग इस महिला के चंगुल से वृद्ध को छुड़ाने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन महिला बार-बार बुजुर्ग पर हमला कर रही है। मामला संज्ञान में आने पर वीडियो की जांच की गई तो पता चला यह वीडियो क्रॉसिंग रिपब्लिक हाईराइज सोसाइटी के पंचशील टाॅवर का है। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर इस महिला और सोसाइटी में रहने वाले वृद्ध रूप नारायण बनर्जी के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद महिला ने वृद्ध पर हमला बोल दिया और उनकी जमकर पिटाई की। लोगों ने छुड़ाने पर महिला द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई। इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और पिटाई करने वाली महिला सिमरन को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो 31 जुलाई का बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली एनसीआर में कुत्ते के काटने और कुत्तों की घुमाने आदि के दौरान मार-पिटाई के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित लॉजिक सोसाइटी में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद हुआ था। लिफ्ट में कुत्ते को लेकर जा रही महिला से बीमारी फैलने का खतरा बताकर मास्क लगाने की बात कही गई थी, पर कुत्ते को लेकर जा रही महिला द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने की बात कही गई। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। इसका भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *