अवैध शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह की देखरेख में सुधीर सधोत्रा एसएचओ पीएस कठुआ के नेतृत्व में कठुआ पुलिस टीम ने चक द्रब खान में अपने अधिकार क्षेत्र में विशेष चेकिंग के दौरान एक महिला को पकड़ा जो अवैध शराब बेचने का कारोबार कर रही थी। जांच के दौरान महिला कमलेश कुमारी पत्नी दर्शन कुमार निवासी चक द्रब खान कठुआ तहसील और जिला कठुआ के अवैध कब्जे से लगभग 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इसके बाद बरामद अवैध शराब की सभी खेप को जब्त कर 01 महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। इस तत्काल मामले में एफआईआर 335/2023 यूएस 48 (ए) एक्साइज एक्ट के तहत पीएस कठुआ में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
