• October 18, 2025

सिरसा: महिला कबडी लीग दुबई से स्वर्ण पदक जीतकर आई लवप्रीत का हुआ भव्य स्वागत

 सिरसा: महिला कबडी लीग दुबई से स्वर्ण पदक जीतकर आई लवप्रीत का हुआ भव्य स्वागत

दुबई में सम्पन्न हुई महिला कबड्डी लीग में उमा कोलकाता की टीम चैंपियन बनी, टीम मेंं सिरसा जिला के गांव भड़ोलियांवाली की खिलाड़ी लवप्रीत कौर पुत्री गुरमीत सिंह पंधेर ने विशेष भूमिका निभाई । उमा कोलकाता को विजेता बनने पर एक करोड़ का बड़ा पुरस्कार मिला है। खिलाड़ी लवप्रीत कौर की टीम के विजेता बनने के पश्चात रविवार को वे अपने घर वापिस लौटी तो जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। खिलाड़ी को बधाई देने वालों का तांता लग गया। जैसे ही खिलाड़ी रानियां पहुंची तो उनका ढोल-नगाड़ो के साथ स्वागत हुआ।

खुली जीप मेंं सवार होकर खेल प्रेमियोंं ने उनका माला पहना व शॅाल ओढाकर स्वागत किया। रानियां नगरपालिका के अध्यक्ष के कार्यालय के समक्ष अनेक खेल प्रेमियोंं तथा शहरवासियोंं ने खिलाड़ी लवप्रीत कौर का स्वागत किया। वहीं सभी ने वहां से पैदल चलते हुए नामधारी गुरुद्वारा मेंं माथा टेका और आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मनोज सचदेवा ने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि ग्रामीण आंचल मेंं पढ़ी लिखी ने दुबई मेंं महिला कबड्डïी लीग मेंं जिले का ही नहींं प्रदेश व देश का नाम रोशन किया और परचम लहरया।

लवप्रीत कौर के पिता गुरमीत सिंह ने बताया उनकी बेटी द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर परिवार व पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है तथा बेटी आगमन की खुशी में पूरे गांव मेंं भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर पूर्व सरपंच गोपाल दास सचदेवा, नगर पालिका के चेयरमैन मनोज सचदेवा, बार एसोसिएशन प्रधान हरपाल सिंह रंधावा, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप सिंह देओल, महावीर नाथ, राजकुमार, पार्षद पवन कालड़ा, नरेश जैन एडवोकेट, गुरनाम सिंह झब्बर, जोंटी धन्जू, अनमोल सचदेवा, मुख्तियार सिंह रंधावा, गुरप्रीत सिंह, वीर सिंह, प्रीतम पाल, पाला सिंह प्रधान, कृष्ण मेहता, बली सिंह, अजमेर सिंह, बलजीत विर्क, राजेंद्र सिंह बाजवा, हंसराज, पवन बठला, राजकुमार वधवा, राजा गिल, उदय सिंह गिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।खिलाड़ी लवप्रीत कौर एक मध्यम वर्गीय परिवार से है और उनके पिता आरोही मॉडल सी.सै. स्कूल मोहमदपुरिया में बतौर सुरक्षा गार्ड नौकरी करते है। वह चार-बहन भाई हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *