• October 15, 2025

होटल के मालिक ने सांसद के रिश्तेदार के खिलाफ जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई

 होटल के मालिक ने सांसद के रिश्तेदार के खिलाफ जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई

जिले के कौशांबी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के मालिक करण जैन ने भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल के एक रिश्तेदार पर गुरुवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। जैन ने सांसद अग्रवाल पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने फोन पर धमकी देने वालों से बातचीत करने का दबाव भी बनाया। जैन ने इसको लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जैन ने कहा कि आरोपितों ने उन्हें होटल की सातवीं मंजिल से नीचे फेंक कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में जैन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में खास बात यह है कि जैन के भाई अमित जैन ने भी करोड़ों रुपये का कर्ज होने के चलते पिछले साल नवम्बर में आत्महत्या कर ली थी। उधर सांसद अग्रवाल ने कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है। इन लोगों ने लोगों से पैसे ले रखें है। जब ये लोग अपने पैसे मांगते हैं तो ये लोग उल्टे अपने पैसे मांगने वालों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है। जैन की कॉल पर हुई बात का रिकॉर्ड निकालकर पुलिस जांच कर सकती है।

तहरीर में करण जैन ने कहा है कि वह होटल की सातवीं मंजिल केएम ट्रेड टॉवर स्थित अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। 13 सितंबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ऑफिस स्टाफ ने मुझे आकर बताया कि कुछ लड़के होटल में जबरन घुस आए हैं और उन्हें ऑफिस खाली करने की धमकी दे रहे हैं। सूचना पर मैं जब अपने ऑफिस से बाहर निकला तो कुछ लड़के मेरे स्टाफ से काफ़ी ज्यादा बदतमीजी कर रहे थे। वो कुल पांच लोग एक साथ थे। उन्होंने मेरे साथ भी काफ़ी बदसलूकी की। उन्होंने मुझे होटल का शीशा तोड़कर सातवीं मंजिल से नीचे फेंकने की धमकी भी दी। आरोपितों ने यहां शारीरिक नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की।

उन्होंने बताया कि मेरे कार्यालय से रोहित तोमर ने पीसीआर पर कॉल करने की भी कोशिश की, जो उस समय विफल रही। इसके बाद कौशांबी पुलिस चौकी प्रभारी को ही फोन करके इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद कौशांबी थाने की पुलिस होटल पर तुरंत आई। यह पूरी घटना ही सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जैन ने यह भी आरोप लगाया है कि ‘जब मैं पुलिस को यह पूरा घटनाक्रम बता रहा था, तभी मेरे पास भाजपा सांसद अनिल अग्रवाल की कॉल आई। उन्होंने मुझे धमकी देने वाले लोगों से मिलकर बातचीत करने को कहा। उन्होंने कहा कि अन्यथा की स्थिति में वे इन लोगों को बिलकुल नहीं रोक पाएंगे और ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद से ही मुझे जान का खतरा बना है। कौशांबी थाना पुलिस ने होटल मालिक जैन की शिकायत पर गौरव अग्रवाल, दीपक अहलावत और अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 504, 506 में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *