• December 27, 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो वाहनों की टक्कर में चार की मौत, छह घायल

 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो वाहनों की टक्कर में चार की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो वाहनों में टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग लोगों की मौत हो गई और छह लाेग घायल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया।

दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार मटसेना थाना क्षेत्र इलाके में डिवाइडर तोड़ते हुए लखनऊ से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और छह लोग घायल है। घटना की जानकारी पर एसएसपी आशीष तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना में घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मार्ग दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक की शिनाख्त मैनपुरी के बनर्जी नगर निवासी कार चालक विनय यादव के रूप में हुई है। जबकि महिला समेत तीन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों में प्रशांत तिवारी (47) उनकी पत्नी ममता (45), पुत्र प्रशस्त (18), पुत्री महक (19), विवेक पांडेय और चालक दीपक (25) हैं।

एसएसपी ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो वाहनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई और छह लोग घायल है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रथमदृष्टया हादसे की वजह नींद की झपकी आने से प्रतीत हो रही है। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क मार्ग से हटवाया गया। शव को पोस्टमार्टम भेजकर उनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *