बारिश के लिए छुट्टी, खिली धूप, लोगों ने सुखाए कपड़े
जनपद में जिला प्रशासन ने 2 अगस्त से 3 अगस्त के मध्य कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने 3 अगस्त को पहली से 12वीं कक्षा तक के समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन गुरुवार को जिला मुख्यालय में सुबह से आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी के बीच धूप खिली रही। ऐसे में लोगों ने राहत महसूस करते हुए और बच्चों की छुट्टी का उपयोग कपड़ों को सुखाने व घरों की नमी दूर करने के लिए किया।
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार जिला प्रशासन ने 2 अगस्त से 3 अगस्त के मध्य कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और जनपद के समस्त पर्वतीय, मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने व नदियों, नालों, गदेरों में तेज जलप्रवाह की सम्भावना जताई गई थी।
पूरे दिन में बारिश का मौसम होने के बावजूद कुछ पलों के लिए नाममात्र की हल्की रिमझिम बारिश हुई कि छाते निकालने तक की जरूरत नहीं पड़ी। ऐसे में विद्यालयों में बारिश की वजह से छुट्टी रात्रि और सुबह मौसम देखकर किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न होने पाए।



