स्वतंत्रता दिवस पर सीमा पर सतर्क निगाहें: जैसलमेर में शहर से सरहद तक हाई अलर्ट

भारत पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के सीमांत जिले जैसलमेर में पुलिस, सीमा सुरक्षा बल व अन्य सुरक्षा एजेंसियां शहर से लेकर सरहद तक हाई अलर्ट पर है। अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती जिला होने के कारण जिले में स्वाधीनता दिवस के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। नियमित गश्त के अलावा शहर के मुख्य चौराहों तथा सीमा की ओर जाने वाले मार्गों पर निगरानी रखी जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस, बीसएफ व अन्य एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। होटलों, धर्मशालाओं, रेस्टोरेंट तथा सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग तथा संदिग्ध लोगों से व्यापक पूछताछ की जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस के आला अधिकारियों की टीम के साथ वे खुद कर रहे है। इसके अलावा सीमावर्ती थानों और गांव में सीएलजी मीटिंग व ग्राम मित्र से संवाद किया जा रहा है। सादे कपड़ों में जवान चौकसी पर हैं। नाकों पर निरंतर गश्त व पेट्रोलिंग कर सघनता से जांच की जा रही है। सत्रह अगस्त तक चलने वाले हाई अलर्ट के दौरान पूरे जिले में पुलिस का सीमा सुरक्षा बल तथा अन्य एजेंसियों के साथ उच्च स्तर का समन्वय है। आमजन से भी अपील की गई है कि किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी मिलने पर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचना दें।
इधर, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नजर बीएसएफ भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सत्रह अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चला रहा है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। किसी भी प्रकार की घुसपैठ या तस्करी की आशंका को देखते हुए बल ने भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी नियमित गश्त और चौकसी बढ़ा दी है। बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनका हौसला अफजाई करने के लिए अधिकारी भी तैनात हैं और बीएसएफ की सभी विंग एक्टिव हैं। हाई अलर्ट के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलीजेंस विंग भी सक्रिय रहती हैं। इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों व स्थानीय निवासियों और पुलिस से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है।
