अष्टमी पर होगा हवन पूजन और नौ कन्या भोज
चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि पर 16 अप्रैल को शहर की अराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित गंगरेल स्थित मां अंगारमोती सहित अन्य देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त में हवन पूजन होगा। इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने मंदिर समिति के सदस्य जुटे हुए हैं।
अष्टमी पर मंदिरों में हवन पूजन के साथ ही नौ कन्या भोज व भंडारे का आयोजन शहर के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित है। यहां पर मंदिर समिति और दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य आम लोगों को भंडारे की प्रसादी का वितरण करेंगे। नवरात्र की पंचमी और अष्टमी तिथि को माता का विशेष श्रृंगार होता है। इन दोनों ही तिथियों में देवी मंदिरों में माता का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। शहर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी मंदिर के अलावा मां अंगारमोती मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर रिसाईपारा, शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर पावर हाउस बठेना वार्ड, काली मंदिर रुद्री रोड गोकुलपुर, रिसाईमाता मंदिर, डाकबंगला वार्ड स्थित काली मंदिर, काली मंदिर सोरिद, हटकेशर के कामना मंदिर, दानीटोला वार्ड स्थित शीतला मंदिर, शिव चौक स्थित वैष्णव मंदिर, गायत्री मंदिर, बस स्टैण्ड स्थित काली मंदिर, रत्नाबांधा के रत्नेश्वरी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में पहुंचकर भक्त माता का दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। इसी तरह पुरूर के मौली माता मंदिर, जगतरा समिति दुर्गा मंदिर, कनेरी स्थित मां काली मंदिर सहित आमदी, कुकरेल, भखारा,कोलियारी, भटगांव, सोरम, नवागांव, लोहरसी के देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भीड़ उमड़ेगी। पंचमी के बाद आज अष्टमी तिथि पर भी सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना- जाना लगा रहेगा। मंदिर प्रांगण में सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। बिलाई माता मंदिर में तो महिला- पुरुषों के आने जाने के लिए दो ब्लाक बनाए गए हैं, इसी तरह अन्य मंदिरों में भी स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की गई है।
जोत जंवारा का होगा विसर्जन
नवरात्र की नवमीं तिथि पर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नौ दिनों तक स्थापित किए गए जोत जंवारा का विसर्जन शुभ मुहूर्त में होगा। धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड स्थित शीतला मंदिर, महिमा सागर वार्ड के शीतला मंदिर सहित शहर व गांव के अन्य देवी मंदिरों में स्थापित जोत जंवारा विसर्जन होगा। विसर्जन कार्यक्रम को मूर्त रूप देने समिति से जुड़े पदाधिकारी जुटे हुए हैं।




