लक्सर क्षेत्र में फिर बढ़ा बाढ़ का खतरा, टिहरी डैम से छोड़ा गया पानी, पुलिस ने दी चेतावनी

बाढ़ से परेशानी झेल रहे लक्सर क्षेत्र व गंगा से सटे गांवों में फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए गंगा के आसपास न जाने की अपील की है।
तीन दिन पूर्व हुई बरसात व सोलानी नदी का तटबंध टूटने के कारण लक्सर क्षेत्र जलमग्न हो गया था। जिस कारण से लोगों के घरों, दुकानों, यहां तक की रेलवे ट्रैक पर भी पानी आ गया था।
अब प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिस कारण से टिहरी बांध के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। आज टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर बढ़ने के दृष्टिगत थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम माडाबेला, शेरपुर बेला, चंद्रपुरी, दल्ला वाला, बादशाहपुर, बालावाली, गिधावली, कलसिया, डुमनपुरी में पुलिस ने अनाउंसमेंट कर किसी भी व्यक्ति से गंगा जी के किनारे तथा गंगा जी से लगे खेतो की तरफ ना जाने की हिदायत दी है। टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण लक्सर व खानपुर क्षेत्र में फिर से लोगों के सामने समस्या उत्पन्न हो सकती है।
