• January 3, 2026

युवतियों के सर्वांगीण विकास में यूथ रेडक्रॉस शिविर का आयोजन महत्वपूर्णः सुषमा गुप्ता

 युवतियों के सर्वांगीण विकास में यूथ रेडक्रॉस शिविर का आयोजन महत्वपूर्णः सुषमा गुप्ता

भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा, शाखा चंडीगढ़ का हरिद्वार के नंगली बेला आश्रम में 7 से 12 फरवरी तक लड़कियों के लिए यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर का औपचारिक उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ की वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर सुषमा गुप्ता ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हैनरी डुनान्ट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस हरियाणा द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य, सेवा व मित्रता के उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न प्रकार के विषयों पर जानकारी दी जाती है। उन्होंने प्रतिभगियों से कहा कि आप अपने जीवन में सफल होकर रैड क्रॉस के सिद्धांतों को अपने जीवन बनाये रखें। उन्होंने कहा कि माता-पिता हमें सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, तो उनके सम्मान बनाए रखना जीवन का परम आवश्यक है, ताकि हमारे माता-पिता हम पर गर्व कर सकें।

कैम्प निदेशक रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस शिविर में पूरे हरियाणा के 35 महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय से 31 काउंसलर व 182 लड़कियां भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के यूथ रैड क्रॉस शिविरों के आयोजन में रैड क्रॉस का इतिहास, आपदा प्रबंधन, नशा मुक्ति, मोबाइल का दुरूपयोग, बेसिक प्राथमिक सहायता, स्वस्थ जीवन शैली इत्यादि विषयों की जानकारी सांझा की जाएगी।

इस अवसर पर हरिद्वार रेडक्रॉस के सचिव नरेश चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। पहले सत्र में शिविर निदेशक रोहित शर्मा द्वारा रेडक्रॉस के विस्तृत इतिहास बारे जानकारी प्रदान की। दूसरे सत्र में नरेश जागलान द्वारा मोबाइल के उपयोग व दुरुपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई।

रामजी लाल, जिला सचिव, जिला रैडक्रॉस शाखा, कैथल भी शिविर में शामिल हुए। उन्होंने भी रेडक्रॉस की गतिविधियों बारे जानकारी प्रदान की। रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाजर द्वारा सभी प्रतिभागियों को बेसिक फर्स्ट एड की जानकारी दी गई ।

इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन अंजू शर्मा, योगा आचार्य डॉक्टर राजीव उप्पल, रिलीफ ऑफिसर सरबजीत सिंह व कार्यालय का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा। संचालन रिसोर्स पर्सन व सेवा निवृत्त सहायक सचिव सुरेंद्र श्योराण द्वारा किया गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *