होनहार बच्चाें को तीर्थ पुरोहित समाज ने किया सम्मानित

तीर्थ पुरोहित समाज ने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में अच्छे अंकाें से पास होने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कनखल में कार्यक्रम हुआ। इसमें तीर्थ पुरोहित पंडित गंगाराम द्वारा समाज के 10वीं व 12वीं कक्षाओं के 24 छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने समाज का गौरव एवं सम्मान बढ़ाया। प्रथम आने वाले 17 छात्र एवं छात्राएं, 4 छात्रों ने द्वितीय व तृतीय स्थान व 3 छात्र पास रहे हैं। इन सभी छात्रों को नगद व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार 5100 रुपये व शील्ड, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को नकद पुरस्कार 2100 व शील्ड, और उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार 1100 रुपये व शील्ड देकर सम्मानित किया। सभी छात्रों का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई गयी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन भारद्वाज अध्यक्ष एवं प्रधान सेवक अखिल भारद्वाज महामंत्री, सोनू भारद्वाज कोषाध्यक्ष, साधु राम भारद्वाज, ज्ञान प्रकाश भारद्वाज, रविंद्र भारद्वाज, राजेश बाबू, टंकार कौशल, सीताराम शर्मा, रमेश चंद भारद्वाज, जगत राम भारद्वाज, सोमदत्त भारद्वाज, धर्मवीर भारद्वाज, जयेश कौशल, मनोज भारद्वाज, अजय भारद्वाज, ललित भारद्वाज, राहुल भारद्वाज, संजय भारद्वाज मौजूद रहे।
