खुद कोतवाली पहुंचा दुष्कर्म का आरोपित, गिरफ्तार

हरिद्वार, 9 जुलाई । नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित ने आज थाने में समर्पण कर दिया। जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जनपद के रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 4 जुलाई को अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।
आज आरोपित कपिल (22) निवासी पानी की टंकी निकट सुनहरा रोड रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार अपने पिता पप्पू व भाई सचिन के साथ स्वयं थाने पर उपस्थित हुआ। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
