भाजपा नेता के साथ साढ़े पांच लाख की टप्पेबाजी, आरोपित फरार
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आर्यनगर के समीप अज्ञात टप्पेबाजों ने भाजपा के ग्राम प्रधान के साढ़े पांच लाख रुपये उड़ा लिए। टप्पेबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, किन्तु टप्पेबाजों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।
गुरुवार की दोपहर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आर्यनगर चौक के समीप ग्राम अंबुवाला वाला के प्रधान भाजपा नेता धर्मेन्द्र चौधरी के साथ अज्ञात युवकों ने साढ़े पांच लाख की टप्पेबाजी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपितों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके बावजूद टप्पेबाजों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है। पुलिस का दावा है की शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



