साइबर कैफे से चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
साइबर कैफे का दरवाजा तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी को सामान बरामद करते हुए उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नंद विहार कॉलोनी गंगनहर निवासी विक्रांत ने अपने साइबर कैफे का कांच का दरवाजा तोड़कर चोरी करने के संबंध में 23 अगस्त को अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पॉलिटेक्निक हॉस्टल ग्राउंड तिराहा से दो आरोपितों को चोरी के समान एलइडी टीवी, डीवीडी बॉक्स, इनवर्टर बैट्री, व सीसीटीवी कैमरे आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम देवीलाल निवासी सुनहरा गंगनहर हरिद्वार और रोहित निवासी नई बस्ती श्याम नगर गंगनहर हरिद्वार बताए।



