दूसरे के स्थान पर परीक्षा देनी पहुंची थी महिला, हुई गिरफ्तार
दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंची महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
तेग बहादुर रोड निवासी सार्थक ममगांई ने कैट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार को डी.डी. कालेज गढ़ी कैन्ट देहरादून में ईपीएफओ की एसएसए पद की परीक्षा कराई जा रही थी, जिसमें पहली पाली की परीक्षा नौ बजे से साढे़ ग्यारह बजे कक्ष 2 में यूके01003147 से यूके01003151 रोल नम्बर तक अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। एक अभ्यर्थिनी जिसका रोल नम्बर यूके01003148 जिसका नाम नीतू रानी पुत्री शमशेर सिंह निवासी प्रीतम बाग हनुमान नवार नरवाना जींद, हरियाणा की है, उसको संदिग्ध पाया गया।
बायमैट्रिक चेंकिग के दौरान पता लगा कि वह अभ्यर्थिनी के स्थान पर धोखाधड़ी कर सोनिया पुत्री बलराज सिंह निवासी इंदरा कालोनी रोहतक हरियाणा परीक्षा देने आयी है, उनके द्वारा अन्य पूछताछ करने पर उक्त अभ्यर्थिनी ने यह स्वीकार किया कि वह धोखाधड़ी कर नीतू रानी के स्थान पर परीक्षा देने आयी थी। परीक्षा खत्म होने के उपरांत सोनिया को पकड़कर थाने लाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू उसको न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



