• February 7, 2025

गुरुग्राम: अपना खून देकर दूसरों का जीवन बचाने का राजेश में जुनून

 गुरुग्राम: अपना खून देकर दूसरों का जीवन बचाने का राजेश में जुनून

जिस दौर में लोग अपनों का खून बहाने से पीछे नहीं हटते, उस दौर में एक शख्स ऐसा है जो अपना खून देकर दूसरों का जीवन बचाने के लिए सदा आगे रहता है। भिवानी जिला ही नहीं, बल्कि जिला से बाहर भी कहीं खून की जरूरत पड़ती है तो वह आगे खड़े मिलते हैं। उसने अपने जीवन का उद्देश्य दूसरों का जीवन बचाना ही बना लिया है।

हम बात कर रहे हैं ब्लड पम्प के नाम से मशहूर हुए राजेश डुडेजा की। क्रिकेट खिलाड़ी तो पिच पर शतक बनाते हैं, लेकिन राजेश डुडेजा रक्तदान में शतक बना चुके हैं। स्टूडियो फोटोग्राफी, प्रेस फोटोग्राफी उनकी आजीविका के साधन हैं। इसके साथ उन्होंने रक्तदान करकेदूसरों का जीवन बचाने के लिए अपने जीवन का ध्येय बनाया। दूसरों के लिए वे अपना खून देने के लिए सदा आगे रहते हैं। ना उन्हें की जान-पहचान चाहिए। ना यारी-रिश्तेदारी। चाहे कोई अपना हो या पराया, खून देने के लिए उनकी नजर में सब बराबर हैं। पहले खुद से खून देने की पहल की और फिर बना डाली रक्तदानी युवाओं की फौज, जो एक बुलावे पर कहीं पर भी खड़ी नजर आती है।

राजेश डुडेजा एम्स दिल्ली, भारतीय रेडक्रॉस, आर्मी अस्पताल, पीजीआई रोहतक व अग्रोहा मेडिकल कालेज, चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल भिवानी ब्लड बैंक सहित अनेकों ब्लड बैंकों और अन्य संस्थाओं में हजारों रक्तदान शिविर लगवा चुके हंै। साथ ही हजारों लोगों का रक्तदान करवाकर लोगों की जिंदगी बचा चुके है। भिवानी का ये शतकवीर रक्तवीर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ हैं।

1995 की बाढ़ के समय किया पहला रक्त दान

1995 में आई बाढ़ के दौरान अपना पहला रक्तदान करने के बाद राजेश डुडेजा ने पीछे मुडक़र नहीं देखा। रक्तदान को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया। राजेश डुडेजा ने 126 बार रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य किया है। कोरोना के समय में लॉकडाउन लगा तो भिवानी सिविल अस्पताल में ब्लड की ज्यादा कमी हो गई थी। वे डोनर को अपने वाहन पर लाकर उनसे रक्तदान करवाने के बाद खुद ही उनके घर छोड़ कर आते थे। नि:स्वार्थ रक्तदान मुहिम को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व विश्व रक्तदान दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस समिति दवारा आयोजित राज्य स्तरीय शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह में रक्तवीर राजेश डुडेजा को महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *