अपनी मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। उन्होंने अपनी 08 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से जल्द उन्हें पूरा करने की मांग की है।
उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को सैकड़ों ग्राम रोजगार ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से उनकी मांगें जल्द पूरी करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम रोजगार के लिए एचआर पॉलिसी को लागू किया जाए। हिमांचल, राजस्थान की तरह यूपी में भी मानदेय बडोतरी की जाए। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में ग्राम रोजगार सेवकों को 50 फीसदी हिस्सेदारी दी जाए। कोविड काल में मृत रोजगार सेवकों के स्थान पर परिवार के किसी सदस्य की नियुक्ति की जाए।
