बेहतर सुविधाएं देने में सरकारी स्कूल भी अब नही है पीछे

हरियाणा में लगातार शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हरियाणा के जगाधरी विधानसभा के खंड छछरौली के लाकड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हर तरह से प्राइवेट स्कूलों से बेहतर है।
स्कूल में जहां सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, तो वही बच्चों को हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ने के लिए हर क्लास को स्मार्ट क्लास बनाया गया है। इतना ही नहीं एक बहुत बड़ी और अच्छी कंप्यूटर लैब इसके साथ-साथ साइंस लैब एक लाइब्रेरी खेलने के लिए खुला मैदान सभी व्यवस्थाएं इस सरकारी स्कूल के अंदर है। स्कूल का प्रांगण देखकर लगता है कि यह कोई प्राइवेट स्कूल है, लेकिन यह खंड छछरौली के अंतर्गत वाले लाकड का सरकारी स्कूल है।
यहां के लोगों का कहना है कि स्कूल में हर प्रकार की सुविधाएं हैं और यह विधानसभा के अंतिम गावों में आने वाला क्षेत्र है। उसके बावजूद भी सरकार द्वारा जहां पर हर प्रकार की सुविधा दी गई है । ग्रामवासी प्रदीप और सुनील ने बताया कि स्कूल इतना अच्छा है कि सभी अपने बच्चों को यहां पर पढ़ाते है। इतना ही नहीं वह लोग स्कूल में समय-समय पर चेकिंग करने भी आते हैं कि किस प्रकार से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। लोगों की माने तो सरकार का यह सराहनीय कदम है कि सरकारी स्कूलों को भी ऐसा बनाया गया है जहां आज की टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी सुविधाएं बच्चों को मिल रही है।
