‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने जीता दोहा डायमंड लीग का ख़िताब

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर ‘ गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने फिट होने के बाद फिर से भारत का परचम लहराया है | नीरज ने फिट होने के बाद अपना शानदार आगाज किया है | नीरज ने दोहा डायमंड लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसमें जीत दर्ज की | दोहा के कतर में हुए इस इवेंट में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में जैवलिन को 88.67 मीटर दूर फेंककर सभी को पीछे छोड़ दिया |
आपको बता दें को दोहा डायमंड लीग में नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जैकब वडलेज्च को हराया | इतना ही नहीं दोहा डायमंड लीग जीतने के बाद नीरज ने अपनी पिछली हार का बदला ले लिया | एंडरसन ने पिछली बार दोहा डायमंड लीग में नीरज को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया था |
ग़ाज़ीपुर: गैंगस्टर मामले पर मुख्तार अंसारी पर फैसला टला, अगली सुनवाई 20 मई को
पिछली बार नहीं ले सके थे दोहा डायमंड लीग में हिस्सा
नीरज चोपड़ा इस समय मौजूदा डायमंड लीग चैंपियन हैं | नीरज पिछले साल हुई दोहा डायमंड लीग में फिट ना होने की वजह से हिस्सा नहीं ले सके थे | बता दें कि चोट की वजह से नीरज साल 2022 में ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे |
