इंग्लैंड से टेस्ट हार के बाद गौतम गंभीर ने जताई निराशा, ऋषभ पंत के दो शतकों की तारीफ में नहीं डूबे
नई दिल्ली: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली पांच विकेट से हार के बाद व्यक्तिगत उपलब्धियों की तारीफ करने के मूड में नहीं दिखे। जब उनसे खासकर ऋषभ पंत के दो शतक और टीम के अन्य खिलाड़ियों की अच्छी पारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैच का सबसे अहम नतीजा जीत या हार होता है, जो टीम हासिल नहीं कर सकी।
गंभीर ने कहा,
“तीन और शतक बने थे। ये सब सकारात्मक बातें हैं, शुक्रिया।”
जब उनसे मैच के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया,
“अगर आप कहें कि यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया, शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पदार्पण में शतक लगाया, केएल राहुल ने भी शतक बनाया और ऋषभ ने दो शतक लगाए — एक टेस्ट में पांच शतक बनाना बड़ी बात है। यह सवाल बेहतर हो सकता था।”
कोच ने साफ कहा कि टीम की हार के सामने व्यक्तिगत उपलब्धियां मायने नहीं रखतीं। उन्होंने जोर देकर कहा,
“जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए, ये सब सकारात्मक पहलू हैं, लेकिन अंत में सब कुछ इस पर आता है कि हम मैच जीत नहीं सके।”
भारत ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड से पांच विकेट से हार दर्ज की है, जिससे टीम को सुधार और जीत की राह खोजने की चुनौती मिली है।
