प्राथमिक शिक्षक संघ का बीएसए कार्यालय पर भारी जमावड़ा
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार तथा जिला मंत्री प्रशांत सिंह के नेतृत्व में अपनी 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जनसभा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया जिसमें बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक को की पुरानी पेंशन बहाली ,राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्राथमिक विद्यालय के प्राप्त के पदों पर पदोन्नति, माध्यमिक शिक्षा परिषद शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देने आदि समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार से अनुरोध किया गया है । उनकी मांगों पर गंभीरता विचार नहीं किया गया तो शिक्षा निदेशालय, निशातगंज, लखनऊ पर धरना दिया जाएगा |
इस अवसर पर मदन चौहान संरक्षक ,महेंद्र सिंह संरक्षक, नागेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष, भूपेंद्र कुमार चौहान जिला अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,प्रशांत सिंह जिला मंत्री, हेमलता महिला उपाध्यक्ष ,असीम चौहान जिला कोषाध्यक्ष, श्रीमती गीता रानी ब्लॉक किरतपुर, मनीष कुमार ब्लॉक अफजलगढ़, नितिन चौहान ब्लॉक नूरपुर ,गौरव कुमार ब्लॉक किरतपुर, अरविंद कुमार ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल, अंकित कुमार हल्दौर ,रेहान अली बुढ़नपुर, आदि ने सभा को संबोधित किया |
