• October 19, 2025

वनांचल के बोराई चेक पोस्ट एवं फारेस्ट नाका में सात लाख का गांजा जब्त

 वनांचल के बोराई चेक पोस्ट एवं फारेस्ट नाका में सात लाख का गांजा जब्त

जिले में गांजा एवं अवैध शराब एवं अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है। इसके तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसके तहत वनांचल मे कार्रवाई जारी है। बोराई चेक पोस्ट एवं फारेस्ट नाका में गांजा तस्करी कर रहे दो अलग-अलग जगहों में दो आरोपितों से पुलिस ने सात लाख से अधिक का गांजा जब्त किया है। दाेनाें आरोपितों पर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत वनांचल में संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग कराई जा रही है। इसी तारतम्य में थाना बोराई पुलिस द्वारा आठ नवंबर को थाना के सामने बोराई चेक पोस्ट में चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान ओड़ीसा की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति द्वारा दोपहिया वाहन के पीछे प्लास्टिक बोरी में कुछ सामान ले जाया जा रहा था। चेकिंग किए जाने पर बोरी में मादक पदार्थ गांजा निकला। आरोपित का नाम नाहर सिंह बंजारा उम्र 47 वर्ष निवासी पिपलिया व्यास, थाना नीमच,जिला नीमच ( मप्र) है।

उसके द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नहीं किया गया। 21 किलो 200 ग्राम का गांजा मिला। इसकी कीमत चार लाख 24 हजार रुपये बताई जा रही है। इसी तरह से दूसरे मामले में बोराई फारेस्ट बोराई पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान घुटकेल कोटपारा के तरफ से आ रहे दोपहिया से आ रहे नारायण बंजारा उम्र 39 वर्ष निवासी पिपलिया व्यास , थाना नीमच, जिला नीमच ( मप्र) से 15 किलो 700 ग्राम का गांजा जब्त किया गया। इसकी कीमत लगभग तीन लाख 14 हजार रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी बोराई निरीक्षक राजेश जगत,

सउनि देवनाथ सिन्हा, आर प्रदीप देव, कुबेर जुर्री, जितेंद्र कोर्राम, सौरभ साहू, नरेश सिदार, प्रवीण मरकाम, राधेश्याम मरकाम, गोपाल करहाड़े थाना बोराई एवं एसएसटी टीम का विशेष योगदान रहा। मांलूम हो कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व लगातार संदिग्ध वाहनों कि सघन चेकिंग कर सतत् नजर रखी जा रही है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *