G- 20 सम्मेलन की तैयारी, 50 किसम के फूलों से सज रही काशी
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में देवों के देव महादेव की नगरी काशी में आगामी दिनों होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है | जी-20 सम्मलेन के लिए काशी को देश के 6 राज्यों के 50 से अधिक किस्म के फूलों से सजाया जा रहा है। जिसमें सम्मेलन में आने वाले वीवीआईपी रूट को विशेष रूप से संवारा जा रहा है।
जानकरी के मुताबिक, काशी शहर के प्रमुख चौराहों को अलग-अलग थीम पर सजाया जा रहा है। इसमें वीआईपी रूट, नमो घाट, सारनाथ, और एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र की सजावट शामिल है। जी-20 देशों के झंडे भी लगाए जा रहे है।
जी-20 लोगो, ग्रीन डॉल्फिन, वर्टिकल गार्डन आकर्षण का केंद्र
संत अतुलानन्द चौराहे पर बना जी-20 का लोगो और ग्रीन डॉल्फिन की आकृति लोगो का मन मोह रही है। इसके अलावा वरुणा ब्रिज पर वर्टिकल गार्डन बनाया गया है। आस-पास की जगहों पर बारहसिंघा, जिराफ व पशु-पक्षियों की टोपिएरी बनाई गई है।