• January 1, 2026

चार साल की मासूम खौलते तेल की कड़ाही में गिरी , तोड़ा दम

भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र के धनवाड़ा गांव में चार साल की मासूम खेलते समय खौलते तेल की कड़ाही में गिर गई। कुछ ही सेकेंड में मासूम का शरीर 80 फीसदी तक झुलस गया। मासूम को तुरंत उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका का दाह संस्कार सोमवार को किया गया।

पारोली थाना क्षेत्र के धनवाड़ा गांव में शनिवार को शरद पूर्णिमा पर ढाबा संचालक भागचंद धाकड़ के यहां पर सामाजिक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में रसोई का काम करने के लिए हलवाई के साथ पारोली निवासी काली देवी अपनी 4 साल की बेटी निधि को लेकर गई थी। काली देवी पूड़ी बेल रही थी और पास में ही बड़ी कड़ाही में 15 से 20 लीटर तेल पूड़ी तलने के लिए खौल रहा था।

इस दौरान पास में खेल रही निधि अचानक खौलते तेल में जा गिरी। बच्ची के तेल में गिरते ही वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकाला, लेकिन निधि का शरीर करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया। उसके शरीर की चमड़ी पूरी तरह से जल गई थी और हाथ लगाते ही उतर रही थी। लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। रविवार देर शाम को इलाज के दौरान निधि ने दम तोड़ दिया।

खौलते तेल में गिरने से 4 साल की निधि का पूरा शरीर फफोलों से भर गया था। जिसने भी उसकी हालत देखी वो दहल गया। एमबी हॉस्पिटल में करीब 20 घंटे तक उसका इलाज चला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। निधि अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। निधि का इसी साल स्कूल में एडमिशन कराया था और केजी 1 में पढ़ रही थी। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छा गयी है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *