बृजभूषण पर दर्ज होगी FIR, सुप्रीम कोर्ट में बैकफुट पर आई दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी | सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पुलिस बैकफुट पर आ गई | कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो आज ही ब्रजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करेगी | बता दें कि कई दिनों से देशभर पहलवान बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं | जिसमें विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट जैसे कई बड़े नाम शामिल है |
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने महिला पहलवानों की सुरक्षा की भी मांग की है | कपिल ने कहा कि कोर्ट एक स्पेशल टास्क फोर्स गठित करें |
खिलाड़ियों को सुरक्षा देने के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नाबालिग शिकायतकर्ता की सुरक्षा को लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है | साथ ही कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है कि खतरे को लेकर पूरी जांच कर नाबालिग शिकायतकर्ता को सुरक्षा दें | कोर्ट फिलहाल मामले की सुनवाई बंद नहीं करेगा. इस मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी |