• December 28, 2025

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के मैदान में घुसने वाले ऑस्ट्रेलियाई युवक पर एफआईआर दर्ज, स्लोगन का उल्लेख नहीं

 नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के मैदान में घुसने वाले ऑस्ट्रेलियाई युवक पर एफआईआर दर्ज, स्लोगन का उल्लेख नहीं

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच के दौरान बीच मैदान पर पहुंच जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई युवक वेन जानसन के खिलाफ चांदखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उस पर पुलिसकर्मी को धक्का मारकर मैदान में घुसने और विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश में उसे डिस्टर्ब करने की कोशिश का आरोप है। प्राथमिकी में उसके टीशर्ट पर लिखे स्लोगन को लेकर किसी तरह का उल्लेख नहीं है।

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार को फाइनल मैच हो रहा था। भारतीय बैटिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बेन जानसन रेलिंग फांद कर मैदान में घुस आया। वह विराट की ओर दौड़ा और उन्हें गले लगाने की कोशिश की। युवक की टीशर्ट पर स्टॉप बॉम्बिंग फिलिस्तीन और रिलीज फिलिस्तीन का स्लोगन लिखा था। युवक को मैदान में देख कर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा। बाद में उसे चांदखेड़ा पुलिस अपने साथ ले गई।

एजेंसियों ने युवक के किसी आतंकी संगठन से जुड़ाव के संदेह को लेकर भी जांच शुरू की है। चांदखेड़ा पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई युवक बेन जानसन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसके खिलाफ पहले से आस्ट्रेलिया में तीन मामले दर्ज हैं। युवक के पिता चीन और माता फिलिस्तीन की है।

प्राथमिक जानकारी में पता चला कि वह विराट कोहली का फैन है और इसी वजह से उसने विराट को करीब जाकर गले लगाने की कोशिश की। युवक के पिच तक पहुंचने को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था भेदने को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की मौजूदगी में युवक रेलिंग कूद कर मैदान में पहुंचा था। स्टेडियम के आसपास 6 हजार पुलिस के जवान और बाहर करीब 10 हजार पुलिसकर्मी मौजूद थे। इनके बावजूद युवक पिच तक पहुंच गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *