गाय से दुर्व्यवहार करने वाले इमाम अली के खिलाफ एफआईआर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र में सीबार गांव निवासी इमाम अली ने गाय से दुर्व्यवहार किया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद इस वीडियो को देखने वाले विवेक सिंह ने लिखित तहरीर देकर इमाम अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी।
घटना के संबंध में शुरुआत में रौनाही थाना के उपनिरीक्षक रवीश कुमार जो चौकी इंचार्ज भी हैं, उनके द्वारा एफआईआर दर्ज करने से इनकार किया गया। इसके बाद लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों तक पूरे प्रकरण की जानकारी पहुंची और यहां से उपनिरीक्षक से आवश्यक धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये।
रौनाही थाना के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश राय को मामले की जानकारी होते ही तत्काल ही इमाम अली के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 3 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज करायी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव को देते हुए तत्काल ही आवश्यक कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये।
तहरीर देने वाले रौनाही क्षेत्र के निवासी विवेक ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस के रवैये से शुरू में ऊहापोह की स्थिति बनी। बाद में रौनाही थाने में एफआईआर हो गयी। उनकी मांग है कि इमाम अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। जिससे क्षेत्र में गाय के प्रति दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को एक संदेश मिले।
