• December 27, 2025

महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी छोड़ा, 2016 में हुई थी भर्ती

 महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट भी छोड़ा, 2016 में हुई थी भर्ती

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक महिला कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला सामने आया है. महिला पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. मकान मालिक की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल ने कथित तौर पर अवसाद की वजह से रविवार को अपने कमरे में फांसी लगा ली. वहीं बेटी के सुसाइड की खबर सुनकर मृतका के घर में मातम पसर गया है.

2016 में पुलिस में भर्ती हुई थी कांस्टेबल

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मृतक महिला कांस्टेबल का नाम शशि है और वह 2016 बैच की भर्ती थी. वह बुलंदशहर में किराए के एक कमरे में रहती थी और उसी कमरे के ऊपर मकान मालिक रहता था. जिस दिन ये घटना हुई थी, उस दिन मकान मालिक महिला कांस्टेबल को निमंत्रण देने के लिए कमरे में आया था. उसी दौरान उसने शशि को फंदे पर लटकता हुआ पाया. महिला कांस्टेबल को देखकर वह सन्न रह गया और उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने इस घटना के बारे में क्या बताया?
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान महिला थाने में तैनात 2016 बैच की महिला कांस्टेबल शशि के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि कमरे से मिले सुसाइड नोट के मुताबिक, शशि ने परेशान होकर सुसाइड किया है और अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *