• September 8, 2024

अखिलेश को सता रहा डर, ट्वीट कर EC को चेताया

यूपी: प्रदेश में संपन्न हुए निकाय चुनाव के साथ प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है | इसी बीच आज एक बार फिर अखिलेश यादव ने आशंका जताई कि मतगणना में ‘गड़बड़ी’ हो सकती है और इसी के मद्देनजर उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि वो हर राउंड की काउंटिंग के बाद आंकड़े जारी करे, जिससे उसके ऊपर भरोसा बना रहे |

आपको बता दें की अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्वीट किया कि ‘आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे |’ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में काउंटिंग जारी है | यहाँ पर हर राउंड के बाद बड़ा उलटफेर देखा जा रहा है |

वहीं, रामपुर की स्वार सीट उपचुनाव में बीजेपी-अपना दल के उम्मीदवार शफ़ीक़ अहमद अंसारी 622 वोट से आगे चल रहे हैं | फिलहाल बीजेपी-अपना दल (एस) गठबंधन को 3625 और समाजवादी पार्टी 3003 वोट | उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर 10 मई को हुए उपचुनाव में क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसद मतदान हुआ था |

UP Nikay Chunav Result: रुझानों में सपा साफ, बीजेपी को बढ़त

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भाजपा) का दबदबा साफ नजर आ रहा है. प्रदेश के 17 मेयर पदों पर भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है | वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दो सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है | 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतों के चुनाव की मतगणना जारी है |

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *