• December 29, 2025

खेत में घुसे सांड़ ने किसान को पटक कर मार डाला

 खेत में घुसे सांड़ ने किसान को पटक कर मार डाला

शनिवार को बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की आवारा सांड़ के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर गांव के रहने वाले किसान अयोध्या प्रसाद अपने खेत की रखवाली करने गए हुए थे। खेत की रखवाली करने के दौरान उनके खेत में एक आवारा सांड़ घुस गया,जिसे अयोध्या प्रसाद भागने गए तो सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। अयोध्या प्रसाद ने सांड़ से बचने का काफी प्रयास किया, लेकिन सांड़ ने उन पर हमला कर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। सांड़ के हमले में हुई अयोध्या प्रसाद की मौत की खबर गांव के लोगों ने उनके परिवार वालों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान अयोध्या प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। जिले में आवारा सांड़ आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं। इस ओर जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। किसान खेत पर अपनी फसल की रखवाली करने जाता है, तो उसे खतरा बना रहता है। किसानों ने कई बार आवारा सांड़ों को पकड़ने के लिए सरकार से मांग की,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *