मातृ-शिशु स्वास्थ्य और खुशहाली में परिवार नियोजन की भूमिका अहम

 मातृ-शिशु स्वास्थ्य और खुशहाली में परिवार नियोजन की भूमिका अहम

छोटा परिवार खुशहाली का आधार है।  बढ़ती महंगाई में सीमित परिवार रख कर बच्चों और परिवार को बेहतर  भविष्य दिया जा सकता है। मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बनाए रखने में और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है। यही वजह है कि जिन लोगों का परिवार पूरा हो गया है, वह नसबंदी का स्थायी साधन अपना सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एएल वर्मा ने बताया कि ऐसे लोगों को 11 से 31 जुलाई के बीच विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के सेवा प्रदायगी चरण के तहत निर्धारित सेवा दिवस के रूप में कई मौके मिलेंगे। सीएमओ ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डा. मुकेश की देखरेख में नसबंदी के निर्धारित सेवा दिवस के लिए टीम गठित कर दी गई है। इस समय जिले में दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा चरण चल रहा है जिसमें आशाए, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी योग्य दंपति को परिवार नियोजन के बॉस्केट ऑफ च्वाइस की जानकारी दे रहे हैं। बॉस्केट ऑफ च्वाइस में परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी है। इसमें से मनपसंद साधन लक्षित दम्पति चुनाव कर सकता है। साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी और अस्थायी साधन आईयूसीडी व त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन के इच्छुक लाभार्थियों की सूची भी बनायी जा रही है। इस कार्य में यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं। महिला नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 2000 रुपये और पुरुष नसबंदी करवाने पर लाभार्थी को 3000 रुपये देने का प्रावधान है।

यहां होंगे निर्धारित सेवा दिवस के आयोजन

गुरूसण्डी में प्रत्येक दिवस, सीखड़ में 14 व 31 जुलाई, कछवां प्रत्येक दिवस, पटेहरा 24 जुलाई, चील्ह में 17 व 24 जुलाई, मड़िहान 17 जुलाई व 31 जुलाई, विजयपुर 18 जुलाई, राजगढ़ प्रत्येक दिवस, लालगंज में 11 जुलाई व 25 जुलाई, जमालपुर में 13, 20 व 27 जुलाई, हलिया 14, 21 व 28 जुलाई, पडरी 28 जुलाई व चुनार 14 व 21 जुलाई को सेवा प्रदान किया जाएगा।

यहां प्रतिदिन सेवा की उपलब्धता

जिला महिला अस्पताल में महिला नसबंदी की सुविधा प्रतिदिन और प्रत्येक बुधवार को महिला एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। वहीं जिला अस्पताल में माह की 21 तारीख को पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध होगी।

प्रत्येक आशा का दायित्व

सीएमओ ने बताया कि जिले की समस्त स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रत्येक गुरूवार को अन्तराल दिवस, माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान और 21 तारीख को मनाए जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस पर एक योग्य लाभार्थी को त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन और एक लाभार्थी को आईयूसीडी की सेवा देना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रति माह प्रत्येक हेल्थ विजिटर, एएनएम और आशा को एक नसबंदी करवाना अनिवार्य किया गया है।

तैयार की जा रही है लिस्ट

राजगढ़ सीएचसी के परिवार नियोजन काउंसलर राहुल ने बताया कि पखवाड़े की सफलता के लिए जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय सिंह के नेतृत्व में बैठक हो चुकी है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दम्पति की लिस्ट बना रही हैं। परामर्श कक्ष में जो भी लाभार्थी आते हैं और साथ में जिन महिलाओं का प्रसव हो रहा है, उनके परिवार को परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *