• October 15, 2025

कुमाऊं विश्वविद्यालय में उद्यमिता का पाठ्यक्रम हुआ अनिवार्य

 कुमाऊं विश्वविद्यालय में उद्यमिता का पाठ्यक्रम हुआ अनिवार्य

नैनीताल, 27 जुलाई  कुमाऊं विश्वविद्यालय में शुरू किए कई पाठ्यक्रमों सहित कई नीतिगत और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की मुहर लग गयी है। खासकर भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद से संचालित उद्यमिता से संबंधित पाठ्यक्रम स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिये अनिवार्य कर दिया गया है। शनिवार को कुलपति प्रो. दीवान रावत की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय विद्या परिषद की आनॅलाईन-ऑफलाईन यानी हाईब्रिड माध्यम से आयोजित हुई बैठक में प्रभारी कुलसचिव प्रो. अतुल जोशी ने बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया।

बैठक में शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 से स्ववित्तपोषित आधार पर प्रारम्भ किये गए मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, महिला अध्ययन केन्द्र के अन्तर्गत महिला अध्ययन में एमए, योग विभाग के अन्तर्गत छः माह के योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स, सर्टिफिकेट इन डी-एडिक्शन थ्रू योगा कोर्स, सर्टिफिकेट इन ह्यूमन कॉन्शसनेस आदि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों का अनुमोदन किया गया।

इनके अलावा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संस्थानों के साथ पूर्व में किये समझौता ज्ञापनों, विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न संकायों, विभागों व विषयों के शोधार्थियों के आरडीसी की कार्यवाही, देवभूमि उद्यमिता योजना, उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद से संचालित ‘एंटरप्रेन्योरशिप एंड न्यू वेंचर क्रिएशन’ पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय के परिसरों में स्नातक स्तर पर प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य किये जाने संबंधी प्रस्तावों का भी सर्वसम्मिति से अनुमोदन किया गया। बैठक में डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, प्रो. एमएस मावड़ी, प्रो. जीत राम आदि संकायाध्यक्ष, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. संतोष कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. शुचि बिष्ट, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. अमित जोशी, प्रो. युगल जोशी, प्रो. विमल पांडे, प्रो. सीमा पांडे, प्रो. रमेश चंद्रा, सहायक कुलसचिव राकेश विश्वकर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन पाठक सहित अन्य सदस्य ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *