लेखपाल संघ का चुनाव 28 को, मांगा अवकाश
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। जिला मंत्री अवनीश पटेल ने कहा कि संघ के जिला कार्यकारिणी का कार्यकाल 23 जुलाई को पूर्ण हो चुका है। प्रांतीय महामंत्री ने आगामी 28 अगस्त को निर्वाचन कराने का निर्देश दिया है।
28 अगस्त को सदर तहसील सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया होगी। चारों तहसील के लेखपाल चुनाव में प्रतिभाग करेंगे। इसके मद्देनजर 28 अगस्त को चारों तहसील में सामूहिक अवकाश व निर्वाचन की अनुमति दी जाए।




