सीआईएसएफ जवान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
नई दिल्ली, 02 जुलाई । द्वारका नॉर्थ में सीआईएसएफ के एक जवान ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव नजदीकी अस्पताल के शवगृह पहुंचाकर सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान पी. प्रभु के रूप में हुई है।
पुलिस को पी. प्रभु के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। यह तमिल भाषा में लिखा हुआ है। पुलिस ने नए कानून भारतीय साक्ष्य संहिता (बीएनएसएस) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम सूचना मिली थी कि द्वारका मेट्रो स्टेशन स्थित सीआईएसएफ बैरक के पास सीआईएसएफ के किसी जवान ने फांसी लगा ली है।